Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैंने Virat से मना किया, लेकिन वो नहीं माना', हदें पार करके महान बने हैं विराट कोहली

विराट कोहली इंटरनेशनल लेवल पर 74 शतक जड़ चुके हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 01, 2023 • 16:11 PM
Cricket Image for 'मैंने विराट से मना किया, लेकिन वो नहीं माना', हदें पार करके महान बने हैं विराट को
Cricket Image for 'मैंने विराट से मना किया, लेकिन वो नहीं माना', हदें पार करके महान बने हैं विराट को (Virat Kohli)
Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट के मैदान पर रनों का अंबार लगाकर खुद को दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज़ साबित किया है। विराट कोहली इंटरनेशनल लेवल पर 74 शतक ठोक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने देश दुनिया में घुमकर रन बनाए हैं। भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) विराट से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं। दरअसल, श्रीधर ने अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड' (Coaching Beyond) में विराट कोहली का एक किस्सा साझा किया है जिससे यह पता चलता है कि वह किस हद तक सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं।

डेंजरस पिच पर बल्लेबाज़ी करने को थे तैयार: साल 2018, भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। इंडियन टीम को प्रैक्टिस के लिए काउंटी का एक मैदान दिया गया था। यहां की ज्यातार पिच खतरनाक मानी जा रही थी। खिलाड़ियों को इसका इस्तमाले करने से मना किया गया, लेकिन यहां विराट कोहली के विचार अलग ही थे। विराट कोहली ने पैड पहने और खुद को तैयार करने के लिए खतरनाक पिच पर उतर गए। उन्होंने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट को बुलाया और पूरी ताकत से गेंद फेंकने को कहा।

Trending


श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा, 'इंग्लैंड सीरीज से पहले, हम जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने हमें अभ्यास के लिए एक काउंटी मैदान दिया था। वहां की पिचें खतरनाक थी। एक सेंटर विकेट था जिस पर हम अभ्यास कर रहे थे, लेकिन साइड के विकेट एक आईडल विकेट नहीं थे।'

उन्होंने अपनी किताब कोचिंग कोचिंग बियॉन्ड में किस्सा याद करके आगे लिखा, 'विराट ने देखा कि कोई भी साइड विकेट पर बल्लेबाजी नहीं कर रहा, क्योंकि यह थोड़ा खतरनाक हो सकता था। उसने जल्दी से पैड पहने और संजय, रघु और मुझे बुलाया। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हमने उसे मना करने की कोशिश की, लेकिन वह अड़ा रहा कि वह उधर ही बल्लेबाजी करना चाहता है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

श्रीधर लिखते हैं कि विराट चाहते थे कि यह खतरनाक हो और वह इसी खतरनाक विकेट पर बल्लेबाजी करें। वह चाहते थे कि रघु तेज से तेज गेंदबाजी करे।' यह सब इसलिए क्योंकि वह खुद को सबसे खतरनाक परिस्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार करना चाहते थे।


Cricket Scorecard

Advertisement