ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले WTC फाइनल में ट्रैविस हेड एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं। वह विराट कोहली के ICC फाइनल्स वाले रिकॉड को तोड़ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम को हेड से एक बार फिर इस फाइनल में शानदार प्रदर्शन की जरुरत होगी। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वे इस मौके को भुना पाते हैं।
11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल वैसे तो टीम टाइटल की जंग होगी, लेकिन साथ ही एक पर्सनल रिकॉर्ड पर भी सबकी नजर होगी। जी हां, ट्रैविस हेड विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ रन दूर हैं।
विराट कोहली ने अब तक 9 ICC फाइनल्स में भारत के लिए कुल 411 रन बनाए हैं। वहीं ट्रैविस हेड ने महज 3 पारियों में ही 318 रन ठोक दिए हैं और वो भी तीनों बार इंडिया के खिलाफ। इनमें शामिल हैं दो यादगार सेंचुरी एक 2023 के WTC फाइनल में और दूसरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद में।