पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वीरेंद्र सहवाग फनी अंदाज में ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं। सहवाग ने पाकिस्तान को मिली हार के बाद ट्वीट किया जिससे एक पाकिस्तानी फैन खफा हो गई और उसने सहवाग से तब हंसने के लिए कहा जब उनकी टीम जीत जाए। वीरेंद्र सहवाग ने इस पाकिस्तानी फैन को जवाब देकर उसकी बोलती बंद कर दी।
वीरेंद्र सहवाग ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, 'hahaha...मिस्टर प्रेसिडेंट भी मस्त खेल गए। पड़ोसी की दुख्ती रग़।' सहवाग के इस ट्वीट पर सहर नाम की पाकिस्तानी फैन ने लिखा, 'सहवाग भाई ज्यादा ना हंसो कौन सा वर्ल्ड कप जीत गए हो आप। दूसरों की हार से ज्यादा अपनी खुशी पर खुश होना चाहिए। जीत जाओ तो खुशी मनाना।'
Sehwag Bhai ziada na Hanso kn sa WorldCup Jeet Gai ho Ap. Dusro ki Haar sa Ziada apni Khushi par Khush hona chahyay. Jeet jao to Khushi manana https://t.co/xju3NdgBhA
— Sehar(@Sehar__56) October 27, 2022
सहवाग ने इस पाकिस्तानी फैन को जवाब देते हुए लिखा, '23 को मना ली इससे बड़ी वाली खुशी।' सहवाग का ये ट्वीट वायरल हो गया और खबर लिखे जाने तक 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया वहीं 800 से ज्यादा लोगों ने सहवाग के इस जवाब को रिट्वीट किया है।
23 ko manali isse badi waali
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 27, 2022