भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ड्रीम ओडीआई इलेवन के लिए अपने पांच पसंदीदा खिलाड़ियों का चुनाव किया है। सहवाग ने यहां तीन भारतीय खिलाड़ी, एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और एक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ा। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि सहवाग ने अपनी टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। यह आश्चर्यजनक इसलिए है क्योंकि बीते समय में पाकिस्तान की वनडे टीम काफी मजबूत नजर आई हैं। मौजूदा समय में वह इस फॉर्मेट की नंबर वन टीम भी है।
सहवाग ने अपनी ड्रीम वनडे टीम के खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सबसे पहले चुना। बता दें कि पिछले ओडीआई वर्ल्ड कप में रोहित के बैट से 5 शतक के दम पर कुल 648 रन निकले थे। हिटमैन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोका है। रोहित के नाम 50 ओवर क्रिकेट में कुल 9922 रन दर्ज हैं।
रोहित के बाद सहवाग ने विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया दिग्गज डेविड वॉर्नर को अपनी टीम में शामिल किया। विराट वनडे क्रिकेट में 46 शतक ठोक चुके हैं और उनके नाम 50 ओवर क्रिकेट में कुल 12902 रन दर्ज हैं। बात करें अगर डेविड वॉर्नर की तो इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की गिनती भी दिग्गजों में होती है। वह 50 ओवर फॉर्मेट में अब तक 6339 रन बना चुके हैं।