Advertisement

सहवाग ने नहीं लिया द्रविड़ का नाम, बोले- 'एशिया के सबसे बड़े मिडल ऑर्डर बल्लेबाज इंज़माम थे'

वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में एक और इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर से लेकर कई विषयों पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं वीरू ने एशिया के बेस्ट मिडल ऑर्डर बल्लेबाज को भी चुना।

Advertisement
सहवाग ने नहीं लिया द्रविड़ का नाम, बोले- 'एशिया के सबसे बड़े मिडल ऑर्डर बल्लेबाज इंज़माम थे'
सहवाग ने नहीं लिया द्रविड़ का नाम, बोले- 'एशिया के सबसे बड़े मिडल ऑर्डर बल्लेबाज इंज़माम थे' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 04, 2023 • 09:58 AM

वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी आज भी अगर मैदान के बाहर दिखती है तो फैंस इस जोड़ी को देखने के लिए पागल हो जाते हैं। सहवाग तो शुरू से ही सचिन को अपना आइडल मानते हैं और जब भी किसी इंटरव्यू में वो सचिन को लेकर बात करते हैं तो उनका जुनून देखने लायक होता है। सहवाग और तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट की प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 04, 2023 • 09:58 AM

जब सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना प्रसिद्ध तिहरा शतक बनाया था, तो तेंदुलकर उनके साथी के रूप में नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे। भारत का 2004 का पाकिस्तान दौरा सहवाग के करियर में एक बड़ा मोड़ साबित हुआ क्योंकि उन्होंने ना केवल सबसे महान भारतीय टीमों में से एक के साथ खेला बल्कि एक मज़बूत पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भी खेला। उस पाकिस्तानी लाइन-अप में एक बल्लेबाज ऐसा भी था जिसे अब सहवाग ने एशिया का सर्वश्रेष्ठ मिडल ऑर्डर बल्लेबाज बताया है।

Trending

वहीं, फैन सहवाग से राहुल द्रविड़ का नाम लेने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सहवाग ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। बात करते हुए हुए कहा, "हर कोई सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करता है लेकिन इंजमाम-उल-हक एशिया के सबसे बड़े मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं। देखिए तेंदुलकर बल्लेबाजों की लीग से ऊपर थे। इसलिए उनकी गिनती नहीं है। लेकिन जब पूरे भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में सबसे बेहतर मध्य क्रम के बल्लेबाज की बात आती है तो मैंने उनसे (इंजी) बेहतर किसी को नहीं देखा है।"

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आगे बोलते हुए वीरू ने कहा, "उस युग में (2003-2004) वो 8 रन प्रति ओवर स्कोर करने के बारे में बात करता था। वो अपने साथी से कहता था, 'चिंता मत करो। तुम आसानी से स्कोर करोगे'। मतलब 10 ओवर में 80 रन। अन्य टीमें घबराएंगी लेकिन वो हमेशा बहुत आश्वस्त थे।" इसके अलावा वीरू ने ये भी बताया कि वो मुथैया मुरलीधरन के खिलाफ आउट होने से काफी डरते थे।

Advertisement

Advertisement