Cricket Image for Virender Sehwag reaction on Cricket Umpire Rudi Koertzen Death (Virender Sehwag and Rudi Koertzen)
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के अंपायर रूडी कर्टजन (Rudi Koertzen) की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई है। यह दुर्घटना मंगलवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका के रिवरडेल नामक इलाके में हुई। 73 साल के रूडी कर्टजन गोल्फ खेलकर केप टाउन से अपने घर वापस आ रहे थे तब उनके साथ ये हादसा हुआ।
रूडी कर्टजन के बेटे ने दी जानकारी: रूडी कर्टजन के बेटे ने इस बात की जानकारी अलगोआ एफएम न्यूज़ को देते हुए बताया कि उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी। रूडी कर्टजन के बेटे ने कहा, 'पापा अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ टूर्नामेंट में गए थे। उनके सोमवार को वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने गोल्फ के लिए एक और दिन वहीं रहने का फैसला किया था।'
