रिद्धिामान साहा इमेज ()
कोलकाता, 24 जनवरी (CRICKETNMORE): भारत के पूर्व सालमी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की लॉफ्टेड शॉट खेलने की सलाह से भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिामान साहा को फायदा हुआ है। साहा ईरानी कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। जब विजय माल्या के पैसे पर क्रिस गेल ने ऐश की थी
उन्होंने मंगलवार को रणजी ट्रॉफी विजेता गुजरात के खिलाफ ईरानी कप में 203 रनों की नाबाद पारी खेल शेष भारत को जीत दिलाई।
साहा ने कप्तान चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 116) के साथ पांचवें विकेट के लिए 316 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।