हैरी ब्रूक के अलावा इंग्लैंड टीम के साथ भारत ने नहीं आया ये खिलाड़ी, पाकिस्तान मूल के गेंदबाज के वीजा को लेकर मसला
बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टेस्ट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रविवार (21 जनवरी) को हैदराबाद पहुंच गई। टीम के साथ 20 वर्षीय अनकैप्ड स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) भारत नहीं आए हैं, वहीं वीजा को
समरसेट के लिए खेलने वाले बशीर भारत आने के लिए वीज़ा क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उनका परिवार पाकिस्तान से है।
बशीर को पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम में मौका मिला है। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड खास नहीं है। बशी के नाम सिर्फ 10 विकेट हैं, 67 की औसत से। लेकिन उन्होंने इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए और यूएई में कैंप के दौरान अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
Trending
England are training in Hyderabad. Dan Lawrence arrives later. Shoaib Bashir is still in Abu Dhabi because of a visa issue. He is being assisted by the BCCI and the Indian government. pic.twitter.com/1a2ekHZfXS
— Stephan Shemilt (@stephanshemilt) January 22, 2024
बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी सीरीज के लिए भारत नहीं आए हैं। वह निजी कारणों के चलते यूएई से ही वापस इंग्लैंड लौट गए। हालांकि उम्मीद की जा रही है वह बाद में इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ सकते हैं। ब्रूक की जगह टीम में शामिल किए गए डेन लॉरेंस भारत में इग्लैंड टीम के साथ जुड़ गए हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
Also Read: Live Score
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड।