वानिंदु हसरंगा ने 19 रन पर 7 विकेट लेकर तोड़ा मुथैया मुरलीधरन का महारिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में की धमाकेदार वापसी
श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गुरुवार (11 जनवरी) को जिम्बाब्वे के खिलाफ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।...
तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड
बतौर स्पिनर वनडे में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के मामले में हसरंगा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने हमवतन मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने साल 2000 में भारत के खिलाफ 30 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। इस लिस्ट में शाहीद अफरीदी (7/12) पहले और राशिद खान (7/18) दूसरे स्थान पर हैं।
Trending
Best bowling figures by spinners in men's ODIs :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 11, 2024
7/12 - Shahid Afridi v WI, 2013
7/18 - Rashid Khan v WI, 2017
7/19 - Wanindu Hasaranga v ZIM, today
7/30 - Muthiah Muralitharan v IND, 2000
7/45 - Imran Tahir v WI, 2016#ZIMvSL
टिम साउदी को पीछे छोड़ा
घर में वनडे मुकाबले में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया दूसरा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 33 रन देकर 7 विकेट लिए थे। चमिंडा वास (8/19) पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के काऱण ओवरों की संख्या घटाकर 27 ओवर प्रति पारी की गई। जिसके बाद जिम्बाब्वे 22.5 ओवर में 96 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।
Also Read: Live Score
इसके जवाब में कप्तान कुसल मेंडिस के तूफानी अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने 16.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। मेंडिस ने 51 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 66 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।