Sydney Cricket Ground: ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत पर सिडनी टेस्ट के पहले दिन के अंत में उस्मान ख़्वाजा के विकेट का जश्न मनाने के तरीके़ को लेकर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही भारतीय खिलाड़ियों पर सैम कॉन्स्टास को डराने का आरोप लगाया।
पहले दिन के खेल के नाटकीय अंत के दौरान कॉन्स्टास और जसप्रीत बुमराह के बीच बहस हो गई थी। हालात ऐसे थे कि इसमें अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस बहस के दो गेंदों के बाद बुमराह ने ख़्वाजा को दिन की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया। यह विकेट लेने के बाद बुमराह ने मुड़कर आक्रामक तरीके़ से कॉन्स्टास की ओर कदम बढ़ाए और पूरे जोश के साथ बाक़ी के भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। मैकडोनाल्ड ने घटना के बाद कॉन्स्टास से बात की ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि 19 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय टीम की प्रतिक्रिया से परेशान न हो।
मैकडोनाल्ड ने कहा, "मैंने उससे बातचीत यह जानने के लिए थी कि क्या वह ठीक हैं। स्पष्ट रूप से जिस तरह भारत ने उस विकेट का जश्न मनाया वह काफ़ी डराने वाला था। यह स्पष्ट रूप से खेल के नियमों के दायरे में था। यहां कोई आरोप नहीं लगाया जा रहा है, लेकिन विपक्षी टीम का नॉन-स्ट्राइकर के चारों ओर इस तरह जमा होना… हमारे खिलाड़ी की मानसिक स्थिति सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है ताकि वह मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।"