'बाबर आज़म को अकेला छोड़ दो', बाबर की पर्सनल चैट लीक होने पर भड़के वकार यूनिस
बाबर आजम की पर्सनल चैट लीक होने से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। वहीं, वकार यूनिस ने इस मामले पर बोलते हुए कहा है कि बाबर आजम को अकेला छोड़ दो।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 में कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार हार झेलने के बाद पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है। वहीं, इस आलोचना के बीच बाबर आजम को लेकर एक नया विवाद पैदा हो गया है। दरअसल, हुआ ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ के इशारों पर बाबर आजम की पर्सनल व्हाट्सएप चैट को लीक कर दिया गया और इसे लेकर एक नया बवाल शुरू हो गया है।
बाबर आज़म की इस चैट को पाकिस्तान के प्रसिद्ध समाचार नेटवर्क एआरवाई न्यूज पर भी दिखा दिया गया जिससे ये विवाद और बढ़ गया और अब इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान के महान तेज़ गेंदबाज वकार यूनिस का रिएक्शन भी सामने आ गया है। वकार यूनिस इस पर्सनल चैट के वायरल होने के बाद काफी नाखुश हैं और काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने यही कहा है कि पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म एक बेशकीमती खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए।
Trending
वकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हां, क्या करना की कोशिश कर रहे हो आप लोग? ये दयनीय है। खुश हो गए आप लोग, कृपया करके बाबर आजम को अकेला छोड़ दो। वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक संपत्ति है।'
Ya kya Karna ki koshish kar raha ho aap loog??? This is pathetic !!!
— Waqar Younis (@waqyounis99) October 30, 2023
Khush ho gaya aap loog. Please leave @babarazam258 alone . He’s an asset of Pakistan Cricket @TheRealPCB @ARYNEWSOFFICIAL @Salman_ARY https://t.co/pcM90yUGqy
Also Read: Live Score
वकार यूनिस के इस ट्वीट के बाद बाबर आज़म के समर्थन में और भी आवाज़ें उठनी शुरू हो गई हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर जका अशरफ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस समय पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप खेल रही है और अभी भी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 3 मैच खेलने हैं। ऐसे में बीच वर्ल्ड कप के इस विवाद का होना पाकिस्तानी टीम पर भी बुरा असर डालेगा और हारती हुई टीम के लिए जीतना बहुत दूर की बात हो जाएगी। इसलिए पाकिस्तानी फैंस यही चाहेंगे कि जल्दी से जल्दी ये विवाद खत्म हो और खिलाड़ी मैदान पर फिर से पाकिस्तान का परचम लहरा सकें।