Warne Warriors beat Sachin Blasters by 57 runs ()
12 नवंबर, टेक्सास (CRICKETNMORE) । ह्यूस्टन के मिनट मेड पार्क में खेले गए क्रिकेट ऑल स्टार टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 57 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वॉर्न की टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस : सचिन ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
वेन्यू : मिनट मेड पार्क, ह्यूस्टन टेक्सास