Advertisement
Advertisement
Advertisement

वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 57 रन से हराकर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

12  नवंबर, टेक्सास (CRICKETNMORE) ।  ह्यूस्टन के मिनट मेड पार्क में खेले गए क्रिकेट ऑल स्टार टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 57 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वॉर्न की टीम

Advertisement
Warne Warriors beat Sachin Blasters by 57 runs
Warne Warriors beat Sachin Blasters by 57 runs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 12, 2015 • 08:37 AM

12  नवंबर, टेक्सास (CRICKETNMORE।  ह्यूस्टन के मिनट मेड पार्क में खेले गए क्रिकेट ऑल स्टार टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वॉर्न वॉरियर्स ने सचिन ब्लास्टर्स को 57 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वॉर्न की टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 12, 2015 • 08:37 AM

टॉस :  सचिन ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। 

Trending

वेन्यू : मिनट मेड पार्क, ह्यूस्टन टेक्सास

वॉर्न वॉरयिर्स की पारी :  कुमार संगाकारा की 30 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी और जैक कैलिस (45 रन) और रिकी पॉन्टिंग (41 रन) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत वॉर्न की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्लास्टर्स के लिए लांस क्लूजनर ने 2 और ग्लेन मैकग्रा, ग्रीम स्वान और वीरेंद्र सहवाग ने एक-एक विकेट लिया। 


क्लिक कर के देखें पूरा स्कोरकार्ड


सचिन ब्लास्टर्स की पारी :  विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी  सचिन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। शॉन पोलक ने 22 गेंदों में 55 रन की धमाकेदार पारी खेलकर टीम को हार से बचानें की कोशिश करी लेकिन कामयाब नहीं हुए। उनके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 33 रन की पारी खेली। वॉरियर्स के लिए 4 विकेट लेकर एंड्रयू साइमंड्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा सकलैन मुस्ताक ने दो और जैक कैलिस और अजित अगरकर ने एक-एक विकेट चटकाया। 

मैन ऑफ द मैच : कुमार संगाकारा

टीमें ( प्लेइंग इलेवन) 

सचिन ब्लास्टर्स : वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (ग) , सौरव गांगुली, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने ( विकेटकीपर) , लांस क्लूजनर , शान पोलाक, ग्रीम स्वान, शोएब अख्तर , मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैकग्रा

वार्न वारियर्स: मैथ्यू हेडन, माइकल वॉन , जैक्स कैलिस , रिकी पोंटिंग , कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एंड्रयू सायमंड्स, जोंटी रोड्स , वसीम अकरम, अजित अगरकर , शेन वार्न (ग) , सकलैन मुश्ताक

Advertisement

TAGS
Advertisement