Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वार्नर ने जीता एलन बॉर्डर मेडल

मेलबर्न, 27 जनवरी | आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बुधवार को एलन बॉर्डर अवार्ड के लिए चुना गया। इसके अलावा वार्नर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी घोषित किया गया। आतिशी बल्लेबाज

Advertisement
वार्नर ने जीता एलन बॉर्डर मेडल
वार्नर ने जीता एलन बॉर्डर मेडल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 27, 2016 • 09:26 PM

मेलबर्न, 27 जनवरी | आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बुधवार को एलन बॉर्डर अवार्ड के लिए चुना गया। इसके अलावा वार्नर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी घोषित किया गया। आतिशी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वहीं सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी का अवार्ड हासिल किया। वार्नर को पहली बार एलन बॉर्डर मेडल के लिए चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 27, 2016 • 09:26 PM

वार्नर ने स्टीव स्मिथ को पछाड़कर यह अवार्ड हासिल किया। वार्नर को 30 मत मिले, जबकि स्मिथ को 24 मत मिले। मिशेल स्टार्क 18 वोट के साथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी के लिए तीसरे स्थान पर रहे।

Trending

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को वार्नर के हवाले से कहा, "मेरा दिल धड़-धड़ कर रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मैं मानकर चल रहा था कि पूरे वर्ष शानदार प्रदर्शन करने वाले स्मिथ को ही यह अवार्ड मिलेगा।"

वार्नर ने कहा, "लोग मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महानतम खिलाड़ियों में शामिल हो सकता हूं, लेकिन मैं वहां शांतचित्त बैठा रहता हूं और यह सब सुनता रहता हूं। आप सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं जो मैदान पर खेलते हुए आपके बस में होता है।" वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अपनी टीम की जीत के नायक रहे और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। उन्होंने सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन और पर्थ में दो बार दोहरा शतक लगाने का कीर्तिमान भी स्थापित किया था।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement