29 अक्टूबर। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया की शानदार 134 रनों से जीत हुई थी। इस जीत में डेविड वॉर्नर ने तूफानी शतक जमाया था । गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को डेविड वॉर्नर का बर्थडे भी थी। बर्थडे के दिन शतक जमाकर डेविड वॉर्नर ने फैन्स का दिल जीता ही।
इसके साथ - साथ वॉर्नर ने मैच के बाद कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। डेविड वॉर्नर ने अपने 33वें बर्थडे पर मैच के शुरू होने से कुछ देर पहले जब वो अभ्यास कर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तो दर्शक दिर्घा में बैठे अपने छोटे से फैन को अपना बैटिंग ग्लव्स उपहार स्वरूप भेंट कर दिया।
डेविड वॉर्नर ने इस प्यार भरे व्यवहार ने उस छोटे से फैन का दिल जीता ही बल्कि पूरे क्रिकेट जगह का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है।
#DavidWarner #AUSvsSL https://t.co/Grg4hyDOzR
— HS Presents (@PresentsHs) October 27, 2019