वसीम अकरम की भविष्यवाणी, पाकिस्तान नहीं बल्कि यह टीम टी-20 वर्ल्ड कप पर कर सकती है कब्जा
इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का ओयजन होने वाला है जिसकी मेजबानी भारतीय टीम करेगी। कोरोना के कारण अगर भारत में यह नहीं हो पाया तो बीसीसीआई ने यूएई को इसके लिए अपना दूसरा घर बनाया
इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का ओयजन होने वाला है जिसकी मेजबानी भारतीय टीम करेगी। कोरोना के कारण अगर भारत में यह नहीं हो पाया तो बीसीसीआई ने यूएई को इसके लिए अपना दूसरा घर बनाया है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक खास बातचीत में उस टीम का नाम बताया है जो यह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार होगी। अकरम ने कहा कि लगभग सभी टीमें अच्छी है लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहेगा और वो इस ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीमों में सबसे आगे रहेगी।
Trending
ARY न्यूज में उन्होंने कहा," सभी टीमों में देखें तो भारत का पलड़ा भारी है। वो लोग बिना डरे टी-20 क्रिकेट खेलते हैं। इंग्लैंड भी उसी रेस में है। कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड की टीम भी। और आप वेस्टइंडीज को भी कम नहीं आंक सकते। अगर उनके सभी खिलाड़ी मौजूद रहते है तो वो बेहद खतरनात दिखेंगे।"
पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो चाहेंगे की उनका देश 12 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करें। उन्होंने कहा कि उसके लिए पाकिस्तान को लगातार कोशिश करनी होगी और अपनी तैयारियों को बेहद मजबूत करना होगा।