इस साल के अंत में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का ओयजन होने वाला है जिसकी मेजबानी भारतीय टीम करेगी। कोरोना के कारण अगर भारत में यह नहीं हो पाया तो बीसीसीआई ने यूएई को इसके लिए अपना दूसरा घर बनाया है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक खास बातचीत में उस टीम का नाम बताया है जो यह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार होगी। अकरम ने कहा कि लगभग सभी टीमें अच्छी है लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहेगा और वो इस ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीमों में सबसे आगे रहेगी।
ARY न्यूज में उन्होंने कहा," सभी टीमों में देखें तो भारत का पलड़ा भारी है। वो लोग बिना डरे टी-20 क्रिकेट खेलते हैं। इंग्लैंड भी उसी रेस में है। कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड की टीम भी। और आप वेस्टइंडीज को भी कम नहीं आंक सकते। अगर उनके सभी खिलाड़ी मौजूद रहते है तो वो बेहद खतरनात दिखेंगे।"