लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (LLC 2024) का 13वां मुकाबला बीते गुरुवार (3 अक्टूबर) को मणिपाल टाइगर्स और अर्बनराइज़र्स हैदराबाद के बीच जम्मू कश्मीर के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला गया था जहां सुपर ओवर में मणिपाल की टीम ने रोमांचक मैच 3 बॉल रहते जीता। इसी बीच मुकाबले के दौरान एक बेहद ही करिश्माई कैच देखने को मिला जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना अर्बनराइजर्स हैदराबाद की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। टीम के लिए शॉन मार्श बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वो 38 रन बना चुके थे और संभलकर खेलते नजर आ रहे थे। हालांकि इसी बीच असेला गुणरत्ने ने उन्हें अपनी स्पिन बॉलिंग में फंसा लिया।
गुणरत्ने ने अपने ओवर की पहली ही बॉल पर ऑफ ब्रेक बॉल डालकर ये कारनामा किया जिसके बाद शॉन मार्श अपने शॉट को मिस टाइम कर बैठे। मार्श के बैट से टकराने के बाद बॉल सीधा हवा में गई जिसे देखकर एंजेलो पेरेरा ने दौड़ लगाकर गेंद को लपका, लेकिन जब ये सब हुआ तब शॉन मार्श बच सकते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉल को पकड़ने के समय एंजेलो परेरा के हाथ से दो तीन बार बॉल गिरने वाला था, हालांकि खिलाड़ी ने ऐसा होने नहीं दिया और जैसे तैसे करिश्माई कैच को अंजाम दिया। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
From ‘oh no!’ to ‘oh wow!’
— FanCode (@FanCode) October 4, 2024
A special juggling act ft. Angelo Perera #LLCT20onFanCode pic.twitter.com/7c8izENxNu