श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेली जा रही है, जहां बीते सोमवार (12 दिसंबर) को 9वां मुकाबला गाले ग्लेडियेटर्स और कैंडी फाल्कंस के बीच खेला गया था। इस मैच के दौरान एक खतरनाक घटना घटी। दरअसल, गाले ग्लेडियेटर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ आजम खान के सिर पर एक खतरनाक गेंद आकर लगी जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गए और उन्हें स्ट्रेचर के सहारे मैदान से बाहर लेकर जाया गया।
बिना हेल्मेट कर रहे थे विकेटकीपिंग: यह घटना कैंडी फाल्कंस की पारी के 16वें ओवर में घटी। गाले के यह ओवर प्रदीप करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद प्रदीप ने वाइड फेंकी जिस पर बल्लेबाज़ ने कोई भी रिएक्ट नहीं किया। यहां विकेट के पीछे खड़े आजम खान मिस्टेक कर बैठे। प्रदीप की गेंद विकेट के पीछे एक टप्पा खाकर आजम खान के पास गई जिसे वह पकड़ नहीं सके और गेंद सीधा उनके सिर से जा टकराई।
Azam Khan was taken off the field on a stretcher after being hit on the head while keeping.pic.twitter.com/SokgMdPs13
— Thakur (@hassam_sajjad) December 12, 2022
पिता मोईन खान का उड़ा रंग: गाले ग्लेडिएटर्स के कोच मोईन खान हैं जो कि आजम खान के पिता भी है। ऐसे में जब उन्होंने अपने बेटे को गंभीर चोटिल होता देखा तो मानो उनका रंग उड़ गया। इस घटना के बाद आजम को स्ट्रेचर पर लेटाकर ग्राउंड के बाहर लेकर आया गया। बता दें कि यह मैच गाले ग्लेडिएटर्स ने कैंडी फाल्कंस को 12 रनों से हराकर जीता था।