Advertisement Amazon
Advertisement

Lanka premier league

LPL 2024, Final: रूसो ने शतक और मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक, जाफना ने गाले को 9 विकेट से करारी हार देते हु
Image Source: Google
Advertisement

LPL 2024, Final: रूसो ने शतक और मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक, जाफना ने गाले को 9 विकेट से करारी हार देते हुए जीती ट्रॉफी

By Nitesh Pratap July 21, 2024 • 23:25 PM View: 1635

लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के फाइनल में जाफना किंग्स ने राइली रूसो (Rilee Rossouw) के शतक और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के अर्धशतक की मदद से गाले मार्वल्स को 9 विकेट से करारी मात दी। जाफना ने एलपीएल के सिर्फ पांच सीजन में उन्होंने चौथी बार खिताब जीता है। जाफना ने एलपीएल के सिर्फ पांच सीजन में उन्होंने चौथी बार खिताब जीता है। इसी के साथ उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह फाइनल मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया था। 

गाले मार्वल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन का स्कोरबोर्ड टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82(34) रन भानुका राजपक्षे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा टिम सीफर्ट ने 47(37) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। राजपक्षे और सीफर्ट ने चौथे विकेट के लिए 62(32) रन जोड़े। सहान अराचिगे ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। राजपक्षे और अराचिगे ने 5वें विकेट के लिए 72(30) रन की साझेदारी निभाई। असिथा फर्नांडो ने जाफना किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। जेसन बेहरेनडोर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। अजमतुल्लाह उमरजई को एक विकेट मिला।

Advertisement

Related Cricket News on Lanka premier league