Advertisement
Advertisement

LPL 2024, Final: रूसो ने शतक और मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक, जाफना ने गाले को 9 विकेट से करारी हार देते हुए जीती ट्रॉफी

लंका प्रीमियर लीग, 2024 के फाइनल में जाफना किंग्स ने गाले मार्वल्स को 9 विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 21, 2024 • 23:24 PM
LPL 2024, Final: रूसो ने शतक और मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक, जाफना ने गाले को 9 विकेट से करारी हार देते हु
LPL 2024, Final: रूसो ने शतक और मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक, जाफना ने गाले को 9 विकेट से करारी हार देते हु (Image Source: Google)

लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के फाइनल में जाफना किंग्स ने राइली रूसो (Rilee Rossouw) के शतक और कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के अर्धशतक की मदद से गाले मार्वल्स को 9 विकेट से करारी मात दी। जाफना ने एलपीएल के सिर्फ पांच सीजन में उन्होंने चौथी बार खिताब जीता है। जाफना ने एलपीएल के सिर्फ पांच सीजन में उन्होंने चौथी बार खिताब जीता है। इसी के साथ उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। यह फाइनल मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला गया था। 

गाले मार्वल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन का स्कोरबोर्ड टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82(34) रन भानुका राजपक्षे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा टिम सीफर्ट ने 47(37) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। राजपक्षे और सीफर्ट ने चौथे विकेट के लिए 62(32) रन जोड़े। सहान अराचिगे ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 16 रन बनाये। राजपक्षे और अराचिगे ने 5वें विकेट के लिए 72(30) रन की साझेदारी निभाई। असिथा फर्नांडो ने जाफना किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। जेसन बेहरेनडोर्फ 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। अजमतुल्लाह उमरजई को एक विकेट मिला।

Trending


लक्ष्य का पीछा करते हुए जाफना किंग्स ने मैच को एकतरफा अंदाज में 15.4 ओवर में एक विकेट खोकर 185 रन बनाकर जीत लिया। राइली रूसो ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 53 गेंद में 9 चौको और 7 छक्कों की मदद से 106* रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद में शतक जड़ दिया। कुसल मेंडिस ने 40 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 72* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रूसो और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 183(92)* रन की साझेदारी की। गाले की तरफ से एकमात्र विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने हासिल किया। 

गाले मार्वल्स की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), टिम सीफर्ट, जनिथ लियानागे, भानुका राजपक्षे, सहान अराचिगे, इसुरु उदाना, ड्वेन प्रिटोरियस, प्रभात जयसूर्या, कविंदु नदीशान, महीश तीक्ष्णा। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

जाफना किंग्स की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), राइली रूसो, अविष्का फर्नांडो, चरित असलांका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, अजमतुल्लाह उमरजई, फैबियन एलन, विजयकांत व्यासकांत, जेसन बेहरेनडोर्फ, असिथा फर्नांडो। 

Advertisement

Advertisement