CS vs GM Dream11 Prediction, LPL 2024: कोलंबो स्ट्राइकर्स बनाम गाले मार्वल्स, यहां देखें Fantasy Te (CS vs GM Dream11 Prediction)
Colombo Strikers vs Galle Marvels Dream11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2024 का 19वां मुकाबला कोलंबो स्ट्राइकर्स और गाले मार्वल्स के बीच सोमवार (15 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप शादाब खान को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये पाकिस्तानी हरफनमौला खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहा है। शादाब टूर्नामेंट में अब तक 6 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। वो आपको बैटिंग से भी पॉइंट्स दे सकते हैं ऐसे में आप उन पर दांव खेल सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप इसुरु उड़ाना को चुन सकते हो। उड़ाना भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे। वो टूर्नामेंट में 7 मैचों में 126 रन और 11 विकेट चटका चुके हैं।
CS vs GM: मैच से जुड़ी जानकारी