Jaffna Kings vs Kandy Falcons Dream11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच जाफना किंग्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच शनिवार (20 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप वानिन्दु हसरंगा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हसरंगा आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। वो टूर्नामेंट में 9 मैचों की 7 इनिंग में 181 की स्ट्राइक रेट से 118 रन और 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 2189 रन और 263 विकेट दर्ज हैं। उनके आंकड़ों को देखते हुए आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप दासून शनाका को चुन सकते हो। शनाका भी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही फायदा देंगे। टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 13 विकेट और 105 रन बनाए हैं।
JK vs KFL: मैच से जुड़ी जानकारी