DS vs GM Dream11 Prediction, LPL 2024: एलेक्स हेल्स को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करे (DS vs GM Dream11 Prediction)
Dambulla Sixers vs Galle Marvels Dream11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला दांबुला सिक्सर्स और गाले मार्वल्स के बीच रविवार (14 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप एलेक्स हेल्स को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये इंग्लिश खिलाड़ी आपको एक तूफानी इनिंग खेलकर काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। हेल्स लंका प्रीमियर लीग 2024 में गज़ब फॉर्म में दिखे हैं और टूर्नामेंट में अब तक लगभग 50 की औसत से 343 रन ठोक चुके हैं। पिछले मैच में भी हेल्स का बल्ला खूब गरजा था और उन्होंने 55 बॉल पर 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए आप उन पर भरोसा जता सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप इसुरु उड़ाना को चुन सकते हो।
DS vs GM: मैच से जुड़ी जानकारी