LPL 2024, Eliminator: कैंडी ने कोलंबो को रोमांचक मैच में 2 विकेट से मात देते हुए किया टूर्नामेंट से बाहर
लंका प्रीमियर लीग, 2024 के एलिमिनेटर मैच में कैंडी फाल्कंस ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 2 विकेट से हरा दिया।
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के एलिमिनेटर मैच में कैंडी फाल्कंस ने मोहम्मद हसनैन, कामिंदु मेंडिस और दासुन शनाका के शानदार प्रदर्शनों की मदद से कोलंबो स्ट्राइकर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलंबो टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। वहीं अब 20 जुलाई को होने वाले क्वालीफायर 2 में कैंडी का मुकाबला जाफना किंग्स से होगा। इस मैच को जो टीम जीतेगी वो 21 जुलाई को होने वाले फाइनल में गाले मार्वल्स से भिड़ेगी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 159 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 62(45) रन सदीरा समरविक्रमा के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 30(29) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। दुनिथ वेल्लालागे ने 28(21) रन का योगदान दिया। समरविक्रमा और वेल्लालागे ने छठे विकेट के लिए 68(48) रन की साझेदारी निभाई। मोहम्मद हसनैन ने कैंडी फाल्कंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। कप्तान वानिंदु हसरंगा के खाते में 2 विकेट गए। दासुन शनाका और एंजेलो मैथ्यूज एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फाल्कंस ने मैच को 18.4 ओवरों में 8 विकेट खोकर और 163 रन बनाकर जीत लिया। कामिंदु मेंडिस ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दासुन शनाका ने 21 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। मेंडिस और शनाका ने सातवें विकेट के लिए 69 (40) रन जोड़े। आंद्रे फ्लेचर ने 12 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। कोलंबो की तरफ से बिनुरा फर्नांडो और मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। शादाब खान और इसिथा विजेसुंदरा ने एक-एक विकेट लिया।
कोलंबो स्ट्राइकर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, निपुण धनंजय, मुहम्मद वसीम, ग्लेन फिलिप्स, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दुनिथ वेल्लालागे, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, इसिथा विजेसुंदरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।
Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की
कैंडी फाल्कंस की प्लेइंग इलेवन: दिनेश चंदीमल (विकेटकीपर), आंद्रे फ्लेचर, मोहम्मद हारिस, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, चतुरंगा डी सिल्वा, रमेश मेंडिस, चमथ गोमेज़, मोहम्मद हसनैन।