Advertisement
Advertisement

IPL के 3 अनसोल्ड खिलाड़ी जो LPL 2024 में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

हम आईपीएल के उन 3 अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो लंका प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap July 16, 2024 • 19:57 PM
IPL के 3 अनसोल्ड खिलाड़ी जो LPL 2024 में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
IPL के 3 अनसोल्ड खिलाड़ी जो LPL 2024 में कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन (Image Source: Google)

श्रीलंका में इस समय लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) का 5वां एडिशन खेला जा रहा है। ह भारत का पड़ोसी देश है, और श्रीलंकाई स्थानों की स्थितियाँ कुछ-कुछ भारत जैसी ही हैं, जहाँ दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग हर गर्मियों में होती है। आईपीएल में खेलना कई खिलाड़ियों का सपना होता है। आईपीएल के विदेशी स्टार्स एलपीएल जैसे अन्य टूर्नामेंटों में भी खेल रहे हैं। दरअसल, आईपीएल के कुछ अनसोल्ड खिलाड़ी भी LPL में खेल रहे हैं और टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। तो हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बताएंगे जो आईपीएल में अनसोल्ड रहे है लेकिन LPL 2024 में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। 

इसुरु उदाना

Trending


आरसीबी के पूर्व ऑलराउंडर इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने काफी पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह लीग में लगातार एक्टिव रहे हैं। उदाना 2020 के बाद से आईपीएल में अनसोल्ड रहे हैं, लेकिन उन्होंने एलपीएल में एक ऑलराउंडर के रूप में गॉल के लिए शानदार काम किया है। एलपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऑलराउंडर ने अभी तक 8 मैच खेले है और 163.63 के शानदार स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 10.20 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट अपने नाम किये है। 

दासुन शनाका

गुजरात टाइटंस के पूर्व स्टार दासुन शनाका (Dasun Shanaka) आईपीएल 2023 में मिले मौके का फायदा नहीं उठा सके। 2024 में वह अनसोल्ड रहे, लेकिन एलपीएल में उन्होंने अभी ता अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 मैचों में 8.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 66 रन अपने खाते में जोड़े है। 

टिम सीफर्ट

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। सीफर्ट एलपीएल 2024 गाले मार्वल्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए 291 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे नंबर पर काबिज है। उन्होंने 8 मैचों में 133.48 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है। 

Advertisement

Advertisement