CS vs KFL Dream11 Prediction: वानिन्दु हसरंगा या शादाब खान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Te (CS vs KFL Dream11 Prediction)
Colombo Strikers vs Kandy Falcons Dream11 Team: लंका प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मैच कोलंबो स्ट्राइकर्स और कैंडी फाल्कन्स के बीच गुरुवार (18 जुलाई 2024) को आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप वानिन्दु हसरंगा को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हसरंगा टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं और 8 मैचों की 6 इनिंग में 117 रन और 12 विकेट चटका चुके हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दे सकते हैं। उनके पास टी20 फॉर्मेट में 186 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 2188 रन और 261 विकेट झटक चुके हैं ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप शादाब खान को चुन सकते हो। शादाब ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके हैं। वो भी आपको बैटिंग से पॉइंट्स दे सकते हैं।
CS vs KFL: मैच से जुड़ी जानकारी