लंका प्रीमियर लीग, 2024 ( Lanka Premier League, 2024) के 20वें मैच में दांबुला सिक्सर्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलंबो स्ट्राइकर्स को 28 रन से मात दे दी। दांबुला के गेंदबाजों के आगे कोलंबो का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। यह मैच आर.प्रेमदासा स्टेडियम, में खेला गया था।
दांबुला की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 123 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। कप्तान मोहम्मद नबी ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 33 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। चामिंडु विक्रमसिंघे ने 29 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये। नबी और विक्रमसिंघे ने छठे विकेट के लिए 62(52) रन की साझेदारी निभाई। नुवानिदु फर्नांडो ने 8 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट बिनुरा फर्नांडो ने चटकाए। मथीशा पथिराना, दुनिथ वेल्लालागे 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। एक विकेट इसिथा विजेसुंदरा के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 95 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन थिसारा परेरा के बल्ले से निकले। उन्होंने 31 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। मुहम्मद वसीम ने 6 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स ने 15 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाये। नुवान प्रदीप ने दांबुला सिक्सर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। चामिंडु विक्रमसिंघे ने 2 विकेट हासिल किये। अकिला धनंजय, कप्तान नबी और दुशान हेमंथा को एक-एक विकेट मिला।