WATCH: क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब DRS! बैट के मिडिल से टकराई बॉल और बांग्लादेश ने ले लिया रिव्यू (BAN vs SL 2nd Test)
बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL 2nd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मज़ेबान टीम बांग्लादेश संघर्ष करती नज़र आ रही है। इसी बीच मैदान पर एक ऐसी घटना भी घटी है जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी टीम का जमकर मज़ाक उड़ रहा है। दरअसल, बांग्लादेश की टीम ने एक बेहद खराब रिव्यू लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बैट के मिडिल से टकराई बॉल और बांग्लादेश ने ले लिया रिव्यू
ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 44वें ओवर में घटी। मैदान पर कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने बैटिंग कर रहे थे। श्रीलंका की टीम एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बोर्ड पर टांग चुकी थी।