आपने इंडियन टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक हाथ से लंबे-लंबे छक्के मारते हुए तो देखा ही होगा। अगर आपने ऋषभ का ये अंदाज देखा है तो आप ये भी जानते होंगे कि पंत जब ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो कई बार उनके हाथ से बैट छूट भी जाता है। हालांकि इसी बीच वो बोल्ड हो जाए ये शायद कभी नहीं हुआ। लेकिन ऐसा किसी और बैटर के साथ नहीं होगा ये तो जरूरी नहीं है ना।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें एक बैटर आगे बढ़कर स्पिनर को छक्का मारने के चक्कर में अपना बैट ही हवा में उड़ा बैठा और इसी बीच क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट भी खो गया।
ये घटना नॉर्थम्पटनशायर और डर्बीशायर के बीच खेला गए मैच के दौरान घटी। सलामी बल्लेबाज रिकार्डो वास्कोनसेलोस दूसरी पारी में 65 गेंदों में 41 रन बनाकर बैटिंग कर थे। वह डर्बीशायर के कप्तान डेविड लॉयड के खिलाफ छक्का मारना चाह रहे थे, जो कि एक स्पिनर हैं। लेकिन जब वो ऐसा करने की कोशिश में आगे बढ़े तो उन्होंने इतनी ताकत लगा दी कि उनके हाथ से उनका बैट ही छूट गया।