Advertisement

WATCH: हवा में बैट उड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज़, फैंस बोले- 'ये तो ऋषभ पंत...'

सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें एक बैटर आगे बढ़कर स्पिनर को छक्का मारने के चक्कर में अपना बैट ही हवा में उड़ा बैठा और इसी बीच क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट भी खो गया।

Advertisement
WATCH: हवा में बैट उड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज़, फैंस बोले- 'ये तो ऋषभ पंत...'
WATCH: हवा में बैट उड़ाकर बोल्ड हो गया बल्लेबाज़, फैंस बोले- 'ये तो ऋषभ पंत...' (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 22, 2024 • 02:59 PM

आपने इंडियन टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक हाथ से लंबे-लंबे छक्के मारते हुए तो देखा ही होगा। अगर आपने ऋषभ का ये अंदाज देखा है तो आप ये भी जानते होंगे कि पंत जब ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो कई बार उनके हाथ से बैट छूट भी जाता है। हालांकि इसी बीच वो बोल्ड हो जाए ये शायद कभी नहीं हुआ। लेकिन ऐसा किसी और बैटर के साथ नहीं होगा ये तो जरूरी नहीं है ना।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 22, 2024 • 02:59 PM

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें एक बैटर आगे बढ़कर स्पिनर को छक्का मारने के चक्कर में अपना बैट ही हवा में उड़ा बैठा और इसी बीच क्लीन बोल्ड होकर अपना विकेट भी खो गया।

Trending

ये घटना नॉर्थम्पटनशायर और डर्बीशायर के बीच खेला गए मैच के दौरान घटी। सलामी बल्लेबाज रिकार्डो वास्कोनसेलोस दूसरी पारी में 65 गेंदों में 41 रन बनाकर बैटिंग कर थे। वह डर्बीशायर के कप्तान डेविड लॉयड के खिलाफ छक्का मारना चाह रहे थे, जो कि एक स्पिनर हैं। लेकिन जब वो ऐसा करने की कोशिश में आगे बढ़े तो उन्होंने इतनी ताकत लगा दी कि उनके हाथ से उनका बैट ही छूट गया।

ये भी पढ़ें: LIVE Show में अचानक से घुस गए शाहरुख खान, फिर 'सॉरी-सॉरी' कहकर मांगने लगे माफी; देखें VIDEO

Also Read: Live Score

यहां आलम ये बना कि जहां एक तरफ उनका बैट हवा में उड़ता नज़र आया वहीं दूसरी विपक्षी गेंदबाज़ की सीधी बॉल पर वो क्लीन बोल्ड भी हो गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस जमकर वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई बैटर का अजीबोगरीब तरीके से आउट होने पर मज़ाक उड़ा रहा है तो कुछ फैंस ऐसे हैं जिन्होंने बैटर को ऋषभ पंत का भाई तक कह दिया है। लेकिन सच तो ये है कि हर कोई ऋषभ पंत नहीं हो सकता जो कि आसानी से एक हाथ से छक्के लगाए।

Advertisement

Advertisement