पेसर से स्पिनर बने Ben Stokes! क्या विशाखापट्टनम में बॉलिंग करके उड़ाएंगे इंडियन टीम के होश; देखें VIDEO
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पेस नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं।
जैक लीच चोटिल हैं जिस वजह से वो दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन अब उनकी जगह टीम में शोएब बशीर को चुना गया है। बशीर के अलावा टॉम हार्टले और रेहान अहमद भी टीम में शामिल हैं। वहीं एक अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर इंग्लिश टीम में जो रूट भी मौजूद हैं। ये भी जान लीजिए कि इंग्लिश प्लेइंग इलेवन में अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी शामिल किया गया है जिन्होंने पहला टेस्ट नहीं खेला था। वो मार्क वुड की जगह टीम में चुने गए हैं।
यही वजह है बेन स्टोक्स गेंदबाजी करेंगे वो भी स्पिन गेंदबाजी ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि ये साफ है कि कठिन समय में इंग्लिश कैप्टन आगे आकर बॉलिंग कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि पिछले मैच में स्टोक्स ने अपनी धाकड़ बैटिंग से इंग्लिश टीम की पहली इनिंग को संभाला था। स्टोक्स ने 88 गेंदों पर 70 रन ठोके थे। ऐसे में उन्हें कम आंकना मेजबानों के लिए संकट का कारण जरूर बन सकता है।
Trending
Every pace bowler is rediscovering their inner calling to bowl a few overs of spin.
— Kartik Kannan (@kartik_kannan) February 1, 2024
Ben Stokes- Right Arm Off Spinner
Footage from Day 4- Hyderabad Test #IndianCricket#EnglandCricket pic.twitter.com/DZE13k33xF
ये भी पढ़ें: AUS Vs WI 1st ODI, Dream11 Prediction: मेलबर्न में होगा पहला वनडे, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy Team
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-
Also Read: Live Score
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।