घायल गुप्टिल को शादाब खान ने किया रन आउट, फिर कॉलिन मुनरो ने वापस ले ली अपील; देखें VIDEO
ILT20 में खेल भावना का असली उदाहरण देखने को मिला। दरअसल, यहां कॉलिन मुनरो ने घायल गुप्टिल की रन आउट अपील वापस ली।
शादाब ने घायल खिलाड़ी को किया रन आउट
दरअसल, इस मैच में शारजाह वारियर्स की बैटिंग के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद पर जो डेनली ने शादाब की गेंद पर एक करार शॉट जड़ा था। ये सीधा नॉन स्ट्राइकर पर खड़े मार्टिन गुप्टिल की तरफ गया, जिससे गुप्टिल घायल हो गए। वो बॉल गुप्टिल के हाथ से टकराई थी।
Trending
बल्लेबाज़ के टकराने के बाद ये गेंद गेंदबाज़ की तरफ चली गई। यहां शादाब ने मौके का फायदा उठाया और गेंद पकड़कर सीधा बेल्स उड़ा दिये। गुप्टिल क्रिकेट के नियमों के अनुसार आउट हो चुके थे, लेकिन खेल भावना के अनुसार ये सही नहीं था।
Being a good sport goes above being good at the sport.
— International League T20 (@ILT20Official) January 28, 2024
Hats off to the @TheDesertVipers skipper for playing a fair game #DPWorldILT20 #AllInForCricket #DVvSW pic.twitter.com/IotodgnKs7
कॉलिन मुनरो ने जीत लिया दिल
गप्टिल आउट हो चुके थे, लेकिन डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान कॉलिन मुनरो ने विपक्षी खिलाड़ी को इस तरह आउट करना बिल्कुल भी सही नहीं माना। यही वजह है मुनरो ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम की तरफ से तुरंत ही अपनी अपील को वापस ले लिया और गुप्टिल को वापस बैटिंग करने का मौका मिला। यही वजह है अब हर कोई मुनरो की तारीफ कर रहा है और उन्हें एक सच्चा खिलाड़ी कह रहा है।
शारजाह वारियर्स ने जीता मैच
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद शारजाह की टीम ने कप्तान कैडमोर की 34 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी इनिंग और गुप्टिल की 39 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 174 रन बनाए। इसके जवाब में डेजर्ट वाइपर्स के लिए हेल्स ने 40 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। वहीं आजम खान ने 35 रन जोड़े। हालांकि इसके बावजूद टीम का कुल स्कोर 20 ओवर के बाद सिर्फ 167 रन ही हो सका और वो मैच 7 रनों के अंतर से हार गए।