David Warner ने उतारी Rishabh Pant की नकल, रिटायरमेंट के बाद खेला रिवर्स स्कूप शॉट; देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि ऐसा नहीं है कि उनमें क्रिकेट खत्म हो गया हो
David Warner Replicate Rishabh Pant Reverse Scoop Shot: ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि ऐसा नहीं है कि उनमें क्रिकेट खत्म हो गया हो। एडिलेड टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने स्कॉट बोलैंड को एक गज़ब का रिवर्स स्कूप जड़ा था जिसे देखकर डेविड वॉर्नर भी रोमांचित हो गए। ऐसे में उन्होंने भी ऋषभ पंत की नकल उतारते हुए ऐसा ही रिवर्स स्कूप शॉट खेला है।
Fox Cricket के इंस्टाग्राम अकाउंट से डेविड वॉर्नर का ये वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर कोट पेंट पहनकर ऋषभ पंत की तरह रिवर्स स्कूप शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। ये दिग्गज बल्लेबाज़ दुनिया को ये शॉट देखकर भी दिखाता है और अपने शॉट को काफी इन्जॉय भी करता है।
Trending
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हुए हैं, लेकिन उनमें क्रिकेट खेलने को लेकर चाह बाकी है। हाल ही में उन्होंने अपने रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने आईपीएल 2025 की नीलामी में भी अपना नाम भेजा था, लेकिन हैरानी वाली बात ये रही कि महज़ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला। ये काफी शॉकिंग हैं, क्योंकि वॉर्नर 6,565 रनों के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में से एक हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर ऋषभ पंत और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो वो यहां एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 21 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में 28 रन जोड़े। इसके अलावा उन्होंने BGT 2024-25 में अब तक 2 मैचों की 4 इनिंग में सिर्फ 21.75 की औसत से सिर्फ 87 रन बनाए हैं। टीम इंडिया उनसे बेहतर की उम्मीद करती है ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए मुकाबलों में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं। ये भी जान लीजिए कि पांच मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।