दर्द से तड़पा दर्शक... Nicholas Pooran के महाभयंकर छक्के से फूट गया फैनबॉय का सिर; देखें VIDEO
निकोलस पूरन ने गुजरात टाइंटस के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा भयंकर छक्का मारा कि स्टैंड्स में बैठा एक फैनबॉय बुरी तरह चोटिल हो गया। इस फैनबॉय का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के (Lucknow Super Giants) विस्फोटक बैटर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 34 बॉल पर 1 चौका और 7 छक्के ठोकते हुए 61 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच पूरन के बैट से एक ऐसा छक्का भी निकला जो कि सीधा स्टैंड्स में बैठे एक दर्शक के सिर पर जाकर लगा। ऐसा होने के कारण फैन बुरी तरह चोटिल हो गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर चोटिल फैन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि निकोलस पूरन के छक्के से सिर पर चोट लगने के बाद फैनबॉय लहूलुहान हो जाता है और काफी दर्द में दिखता है। इसके बाद उसे मेडिकल मदद दी जाती है और उसके सिर पर पट्टी बांधी जाती है। आपको बता दें कि इतनी बुरी तरह चोट लगने के बावजूद वो फैन मैच देखने के लिए उत्साहित दिखता है। आप नीचे इस फैन का वीडियो देख सकते हो।
Also Read
A fan's head got broken due to a six hit by LSG batsman Nicholas Pooran at Ekana Lucknow, he was sent to hospital in an ambulance...
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 13, 2025
Pooran has hit 30 sixes so far in this IPL, brother is raining sixes#LSGvGT #pooran#SRHvsPBKS pic.twitter.com/vQ9jhlWo2D
गौरतलब है कि निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में अगल ही लय में दिख रहे हैं और टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 6 मैच खेलते हुए 69.80 की औसत और 215.43 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 349 रन बना चुके हैं। इस दौरान पूरन ने 4 अर्धशतक जड़े हैं और 26 चौके और 31 छक्के लगाए हैं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरन ने ऐसा छक्का मारा जो गेंद सीधे दर्शक के सिर पर जाकर लगी और बंदा घायल हो गया। उसका सिर पूरा फूट गया और लहूलुहान हो गया, लेकिन बंदा दोबारा मैच देखने से बाज नहीं आया.. #LSGvGT #NicholasPooran pic.twitter.com/6we7QynpiE
— Gaurav Pandey (@gaurav5pandey) April 13, 2025लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराया मैच
बात करें अगर IPL 2025 के 26वें मुकाबले के नतीजे की तो इकाना के मैदान पर मेजबान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (60) और साईं सुदर्शन (56) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन (61) और एडेन मार्कराम (58) ने अर्धशतक ठोका जिसके दम पर उन्होंने 19.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का लक्ष्य हासिल करके 6 विकेट से जीत हासिल की। पॉइंट्स टेबल पर अब गुजरात टाइटंस दूसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे पायदान पर है।