Washington Sundar Wicket: भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) द ओवल टेस्ट (ENG vs IND 5th Test) के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली इनिंग में 55 बॉल पर सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज़ गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने चटकाया जिनकी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर एक बेहद ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 68वें ओवर में घटी। यहां गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन के खेल का अपना दूसरा ही ओवर करने आए थे जिसकी चौथी गेंद पर उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को फंसाया।
यहां गस एटकिंसन ने वाशिंगटन सुंदर को एक शॉर्ट बॉल डिलीवर किया था जिस पर भारतीय बल्लेबाज़ ने बेहद खराब पॉजिशन में रहते हुए पुल शॉट खेलकर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सिक्स जड़ने की कोशिश की। इसके बाद होना क्या था, गेंद बाउंड्री के करीब तक भी नहीं पहुंची और इंग्लिश खिलाड़ी जेमी ओवरटन ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ हवा में गेंद लपककर वाशिंगटन सुंदर की पारी को समाप्त कर दिया।