PSL में टेक्नोलॉजी भी हई Fail... HAWK-EYE ने तक दे दिया धोखा; देखें VIDEO (Hawk Eye Controversy in PSL 2024)
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) का आठवां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था जिसमें एक बेहद ही हैरान करने वाली घटना घटी। दरअसल इस मैच में किसी इंसान से नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी से गलती हुई जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
Hawk-Eye ने दिया धोखा
ये घटना क्वेटा ग्लैडिएटर्स की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। मैदान पर राइली रूसो बैटिंग कर रहे थे। आगा सलमान की आखिरी गेंद पर रूसो ने स्वीप मारने की कोशिश की थी। यहां पर वो गेंद को मिस कर बैठे और बॉल उनके पैड से टकराया।