अपने गुरू धोनी की तरह रन आउट की कोशिश कर इशान किशन ने जीता पूरे क्रिकेट फैन्स का दिल VIDEO Images (Twitter)
5 सितंबर। अनमोलप्रीत सिंह (96) और रिकी भुई (नाबाद 53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन मंगलवार को इंडिया रेड के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट पर 260 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल समाप्त होने तक भुई 136 गेंदों पर पांच चौके और निखिल गंगटा 12 गेदों पर एक बनाकर नाबाद लौटे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि इस मैच में इंडिया रेड के विकेटकीपर इशान किशन ने अपनी विकेटकीपिंग का जलवा ऐसा दिखाया कि महान धोनी की विकेटकीपिंग की याद आ गई।