सुपरमैन बना इंग्लिश खिलाड़ी, हवा में उड़ान भरकर लपक लिया हैरतअंगेज कैच; देखें VIDEO
19 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हक्के-बक्के रह गए। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें बीती शाम (22 जून) बर्मिंघम बीयर्स और यॉर्कशायर के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस करीबी मैच में बर्मिंघम बीयर्स की टीम ने 40 ओवर के खेल के बाद अंत में चार रन से जीत हासिल की। इसी बीच 19 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसे देखकर सभी हक्के-बक्के रह गए। अब इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जैकब बेथेल का यह कैच यॉर्कशायर की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला। बर्मिंघम के लिए यह ओवर डेन मूसली कर रहे थे। बल्लेबाज़ी पर थे जॉर्डन थॉम्पसन। यहां थॉम्पसन ने स्पिनर की गेंद पर हवाई शॉट खेलकर छक्का हासिल करना चाहा, जिसके बाद गेंद हवा में देखकर जैकब बेथेल ने डिप की तरफ भागकर एक शानदार डाइव के साथ हवा में एक हाथ से गेंद लपककर सभी को हैरान कर दिया।
Trending
A phenomenal catch from Jacob Bethell!
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 23, 2023
The @WarwickshireCCC fielder took an absolute worldie last night #Blast23 pic.twitter.com/ydaoj0Mc2X
इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने जब यह कैच पकड़ा तब उनका पूरा शरीर हवा में था जिस वजह से हर कोई उनकी फिटनेस की खूब तारीफ कर रहा है। जेकब का शानदार कैच देखकर बर्मिंघम बीयर्स के सभी खिलाड़ी और फैंस खुशी से झूम उठे, वहीं यॉर्कशायर के बल्लेबाज़ जॉर्डन थॉम्पसन हैरान और दंग नज़र आए। वह 20 गेदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो बर्मिंघम बीयर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम ने रोब येट्स (66) और क्रिस बेंजामिन (45) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 181 रनों का टारगेट यॉर्कशायर के सामने रखा। इसके जवाब में विपक्षी टीम 176 रन ही बना सकी और 4 रनों से मुकाबला गंवा बैठी।