WATCH बुमराह ने 19वें ओवर की यादगार गेंदबाजी को लेकर बताई कहानी, कैसे कर पाया इतनी अच्छी गेंदबाजी Im (Twitter)
25 फरवरी। पहले टी-20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर हर किसी को हैरान कर दिया।
बुमराह ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और केवल 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में जसप्रीत बुमराह के द्वारा किया गया 19वां ओवर हाइलाइट्स रहा जिसने क्रिकेट पंडितों का दिल जीत लिया।
19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए और केवल 2 रन ही खर्च किए। ऐसे में अपने इस यादगार ओवर को लेकर बुमराह ने बयान दिया है और कहा है कि उन्हों क्रिज के व्यवहार के अनुसार शुरूआती 4 गेंद पर बैकऑफ लेंथ की थी।