Advertisement

'MS Dhoni 2.0' विराट कोहली से दस कदम आगे निकला पंजाब किंग्स का विकेटकीपर बल्लेबाज़; देखें VIDEO

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे विराट कोहली का एक शानदार कैच पकड़कर उनकी इनिंग को खत्म किया। जितेश ने मैच में 41 रनों की पारी भी खेली।

Advertisement
Cricket Image for 'MS Dhoni 2.0' विराट कोहली से दस कदम आगे निकला पंजाब किंग्स का विकेटकीपर बल्लेबाज़
Cricket Image for 'MS Dhoni 2.0' विराट कोहली से दस कदम आगे निकला पंजाब किंग्स का विकेटकीपर बल्लेबाज़ (Jitesh Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 20, 2023 • 08:32 PM

Jitesh Sharma Catch: IPL 2023 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रनों से हरा दिया। इस मैच में पंजाब किंग्स के ज्यादातर खिलाड़ी संघर्ष करते नज़र आए, लेकिन इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सभी को खूब प्रभावित किया। जितेश ने अपनी टीम के लिए 27 गेंदों पर 41 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपिंग करते हुए भी जितेश ने विकेट के पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) का ऐसा कैच पकड़ा जिसकी सभी क्रिकेटप्रेमी तारीफ कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 20, 2023 • 08:32 PM

जितेश शर्मा का यह कैच आरसीबी की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर चुके थे। पंजाब किंग्स को एक भी सफलता नहीं मिली थी। हरप्रीत बराड़ अपना तीसरा ओवर कर रहे थे। यहां बराड़ ने विराट को लेग स्टंप पर गेंद डिलीवर किया। यहां कोहली चतुराई दिखाकर गेंद को विकेट के पीछे पहुंचाकर रन बटोरना चाहते थे, लेकिन जितेश शर्मा ने उनका प्लान फेल कर दिया।

Trending

इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने विराट को फॉलो किया और उनके बैट से गेंद के टकराने के बाद चतुराई और चुस्ती दिखाते हुए बाईं दिशा में कूदते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा। जितेश को ऐसा करता देख विराट कोहली भी दंग रह गए। पंजाब किंग्स की टीम ने जोरदार अपील की जिसके बाद थर्ड अंपायर ने इस घटना को बारीकी से देखते हुए बल्लेबाज़ को आउट करार दे दिया।

Also Read: IPL T20 Points Table

बता दें कि विकेट के पीछे अक्सर ही क्रिकेट फैंस ने महेंद्र सिंह धोनी को ऐसी चतुराई और चुस्ती फुर्ती दिखाते देखा है ऐसे में अब जितेश की तुलना धोनी से करते हुए उनकी तारीफ की जा रही है। गौरतलब है कि इस मैच में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी करते हुए 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं बात करें अगर जितेश शर्मा की तो उन्होंने 27 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर 41 रन बनाए।

Advertisement

Advertisement