Advertisement

'डेविड वॉर्नर का बुरा सपना कगिसो रबाडा', ब्रिसबेन में बने काल; देखें VIDEO

AUS vs SA 1st Test: कगिसो रबाडा ने ब्रिसबेन टेस्ट में आठ विकेट चटकाए। इस दौरान रबाडा ने दो बार डेविड वॉर्नर को आउट किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 18, 2022 • 13:00 PM
Cricket Image for 'डेविड वॉर्नर का बुरा सपना कगिसो रबाडा', ब्रिसबेन में बने काल; देखें VIDEO
Cricket Image for 'डेविड वॉर्नर का बुरा सपना कगिसो रबाडा', ब्रिसबेन में बने काल; देखें VIDEO (Kagiso Rabada and David Warner)
Advertisement

Kagiso Rabada vs David Warner: ब्रिसबेन टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) को 6 विकेट से हराकर जीत लिया है। यह मैच तेज गेंदबाज़ों के नाम रहा और यहां बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) भी यहां फीके साबित हुए। वॉर्नर को कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने दोनों पारियों में बेहद आसानी से आउट किया। ब्रिसबेन की हरी पिच पर मानो रबाडा वॉर्नर के लिए एक बुरा सपना थे, जिनके सामने वह कुछ भी नहीं कर सके।

दोनों पारियों में किया आउट: पहले टेस्ट की दोनों पारियों में वॉर्नर ने कुल मिलाकर महज़ 2 रन ही बनाए। पहली इनिंग में वॉर्नर को रबाडा ने पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था। यहां वॉर्नर रबाडा की बाउंसर पर चकमा खा गए थे जिसके बाद खाया जोंड़ो ने एक शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा था। दूसरी इनिंग तक ऑस्ट्रेलिया मैच में बेहद आगे निकल गया था ऐसे में सभी को लगा मेजबान टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। लेकिन यहां भी वॉर्नर विफल हुए और इस बार रबाडा ने अपनी रफ्तार से वॉर्नर को हक्का बक्का करते हुए स्लिप पर आउट करवाया।

Trending


रबाडा बने काल: ब्रिसबेन टेस्ट में रबाडा साउथ अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। भले ही मैच मेहमान टीम ने गंवा दिया, लेकिन सभी फैंस रबाडा के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे। रबाडा ने पहली इनिंग में 17.3 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में भी रबाडा ने 4 ओवर में महज़ 13 रन देकर 4 विकेट झटके। यानी पहले टेस्ट में रबाडा के नाम कुल 8 विकेट रहे।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त: ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में मेजबानो ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 218 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके बाद साउथ अफ्रीका 99 रन बनाकर ऑलआउट हुआ जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 4 विकेट गंवाकर 35 रन बनाए और मैच जीत लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement