दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) ने बीते रविवार, 18 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 60वें मुकाबले में 65 बॉल पर 14 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच केएल राहुल ने विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आइकॉनिक सिक्स भी रिक्रिएट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नजारा दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जहां केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को खड़े-खड़े ही एक गज़ब का सीधा छक्का मारा। आपको बता दें कि केएल राहुल के इस शॉट को देखकर क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आइकॉनिक सिक्स की याद आ गई है जो कि उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ को जड़ा था। आप केएल राहुल के सिक्स का वीडियो नीचे देख सकते हो।
— Rahul (@exceedingxpuns) May 18, 2025
ये भी जान लीजिए कि केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान सिर्फ विराट कोहली जैसा सिक्स ही नहीं जड़ा, बल्कि उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम भी कर लिया। बता दें कि आईपीएल में केएल राहुल की ये ऐसी 5वीं सेंचुरी है जिसके दौरान वो नॉट आउट रहे। उन्होंने इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट कोहली और क्रिस गेल को पछाड़ा है जिन्होंने 4-4 बार ये कारनामा किया।
KL Rahul Almost Recreated Virat Kohli’s Iconic Shot! #ViratKohli #KLRahul #IPL2025 #DCvsGT pic.twitter.com/zRkGtlkiqP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 18, 2025