Advertisement

VIDEO: केएल राहुल ने दिखा दी क्लास, स्टोइनिस के ओवर में कूटे 20 रन

वॉर्मअप मैच में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172.73 की स्ट्राइक रेट से फिफ्टी जड़ी है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: केएल राहुल ने दिखा दी क्लास, स्टोइनिस को कूटे 20 रन
Cricket Image for VIDEO: केएल राहुल ने दिखा दी क्लास, स्टोइनिस को कूटे 20 रन (KL Rahul)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 17, 2022 • 10:55 AM

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद मैदान पर केएल राहुल की क्लास देखने को मिली है। जी हां, केएल राहुल ने पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की और 33 गेंदों पर 57 रन जड़ दिए। इसी दौरान केएल राहुल ने मार्कस स्टोइनिस को भी अपना निशाना बनाया और उनके ओवर में भी छक्के चौकों की बरसात करके 20 रन लूट दिए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 17, 2022 • 10:55 AM

राहुल ने की स्टोइनिस की धुनाई: यह घटना भारतीय पारी के चौथे ओवर की है। मार्कस अपना पहला ओवर करने आए थे, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल पैट कमिंस के खिलाफ एक छक्का और एक चौका जड़कर अपने इरादे साफ कर चुके थे। मार्कस की पहली गेंद पर भी केएल राहुल ने अपना रवैया नहीं बदला और चौका लगा दिए। ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही, लेकिन अगली दो गेंदों पर राहुल ने फिर छ्क्का और चौका जड़ा। स्टोइनिस अपनी पांच गेंदों पर 16 रन लुटा चुके थे, जिसे भारतीय ओपनर ने आखिरी गेंद पर एक ओर चौका जड़कर पूरे 20 रनों में तब्दील कर दिया।  

Trending

क्लास में दिखे केएल राहुल: बीते समय में केएल राहुल अपनी स्ट्राइक रेट को लेकर काफी ट्रोल हुए हैं, लेकिन यहां प्रैक्टिस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तगड़ी बॉलिंग लाइनअप के खिलाफ 172.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम की टेंशन थोड़ी कम की है। अपनी पारी में राहुल ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।

Also Read: Live Cricket Scorecard

रोहित और विराट रहे फ्लॉप: जहां प्रैक्टिस मैच में राहुल की धूम देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली सस्ते में आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर महज़ 15 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाकर मिचेल स्टार्क के खिलाफ अपना विकेट गंवाया।

Advertisement

Advertisement