Advertisement

MS Dhoni को मिला मिचेल स्टार्क, जाने कौन है बाएं हाथ का रफ्तार का सौदगार आकाश सिंह

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकेश चौधरी की रिप्लेसमेंट के तौर पर आकाश सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Cricket Image for MS Dhoni को मिला मिचेल स्टार्क, जाने कौन है बाएं हाथ का रफ्तार का सौदगार आकाश सिंह
Cricket Image for MS Dhoni को मिला मिचेल स्टार्क, जाने कौन है बाएं हाथ का रफ्तार का सौदगार आकाश सिंह (Akash Singh )
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 31, 2023 • 12:26 PM

Akash Singh Viral Bowling Video: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अचानक बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ आकाश सिंह की इंट्री हुई है। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले टीम के स्टार गेंदबाज़ मुकेश चौधरी इंजर्ड होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। यही वजह है उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK ने अब 20 वर्षीय आकाश सिंह को टीम के साथ जोड़ लिया है। इस युवा गेंदबाज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी से कहर बरपाते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 31, 2023 • 12:26 PM

आकाश सिंह का यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह युवा खिलाड़ी कैसे अपनी घातक यॉर्कर और कहर बरपाती रफ्तार से बल्लेबाज़ों को चमका दे रहा है। बता दें कि मुकेश चौधरी भी एक बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं, ऐसे में आकाश उनकी लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है। हालांकि सितारों से सजी CSK की टीम में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं, यह कहना काफी मुश्किल है।

Trending

बता दें कि यह बाएं हाथ का खिलाड़ी भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुका है। आकाश, साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम में शामिल थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 22 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे। आकाश ने अब तक कुल 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं। आकाश ने 9 लिस्ट ए मैच और 5 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। वे इससे पहले आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के शुरू होने से पहले दो बड़े झटके लगे हैं। मुकेश चौधरी के अलावा न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन भी पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। जेमीसन को सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था, उनकी जगह सीएसके ने सिसांडा मगाला को टीम में चुना है। मुकेश चौधरी ने पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 विकेट झटके थे, ऐसे में उनका सीजन से बाहर होना CSK के लिए काफी बुरी खबर है।

Advertisement

Advertisement