चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होमग्राउंड यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार (30 अप्रैल) को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। CSK को मिली हार के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, इस मैच के दौरान थीक्षाना ने थर्ड मैन पर खड़े होकर मिस फील्ड की थी। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और उन्हें सीएसके की हार का कारण बताया जा रहा है।
यह घटना पंजाब किंग्स की इनिंग के 16वें ओवर में घटी। PBKS के लिए लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे। यह ओवर तुषार देशपांडे करने आए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर तुषार ने लिविंगस्टोन को चकमा दिया जिसके बाद यह गेंद बल्लेबाज़ के शरीर पर लगकर थर्ड मैन की तरफ चली गई। यहां धोनी ने थीक्षाना को तैनात किया था।
गेंद को अपनी तरफ आता देश यह श्रीलंकाई खिलाड़ी गलती कर बैठा। थीक्षाना गेंद की तरफ उसे कैच पकड़ने को भागे, लेकिन गेंद उनसे काफी दूर थी ऐसे में वह बॉल को नहीं पकड़ सके। इसी बीच CSK को बड़ा नुकसान हुआ और यह गेंद चौके के लिए बाउंड्री के पार पहुंच गई। थीक्षाना की यह गलती देख सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी दोनों ही चिढ़ गए।
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 30, 2023