Watch Martin Guptill 102 M Six against Scotland (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 32वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना स्कॉटलैंड से हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी और उन्होंने किवी बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी। न्यूजीलैंड ने मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए और स्कॉटलैंड के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा।
हालांकि न्यूजीलैंड की ओर से उनके ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने एक छोर संभाल के रखा और उन्होंने 56 गेंदों में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
गुप्टिल ने इस दौरान 6 चौके और 7 छक्के जमाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.07 के आसपास रहा। गुप्टिल ने इस दौरान एक छक्का जमाया जो कि 102 मीटर का था।