PAK vs AUS Warm Up Match: पाकिस्तान के खिलाड़ी अकसर ही अपनी कमजूर फील्डिंग के कारण ट्रोल होते रहे हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के शुरू होने से पहले वार्मअप मैच (World Cup Warm Up Match) का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है जहां एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने फील्डिंग करते हुए अपनी फजीहत करवाई। इस बार मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) और मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim Jr) वह खिलाड़ी रहे जिसके बीच से गेंद आसानी से निकलकर बाउंड्री के पार पहुंच गई।
दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 23वें ओवर में घटी। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे मार्नस लाबुशेन। हारिस ने लाबुशेन को एक शॉट गेंद फेंका था जिस पर लाबुशेन ने गेंद को टहलकार डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ खेल दिया। यहां गेंद बेहद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही थी।
Kuch cheezen kabhi nahin badal sakti. Pakistan in warm up match. pic.twitter.com/eOSvF3ISLJ
— AKTK (@AKTKbasics) October 3, 2023
इसी बीच पाकिस्तान के दो खिलाड़ी मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम गेंद को पकड़ने के लिए पहुंच गए। लेकिन इसी बीच एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ियों में कंफ्यूजन नजर आई और वह गेंद को पकड़ने की बजाय एक दूसरे को क्रॉस कर गए। यहां गेंद धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती रही और जब तक पाकिस्तानी खिलाड़ी उसे रोकते तब तक वह बाउंड्री से टकरा गई।