भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। लेकिन, अब मोहम्मद शमी फिट नज़र आ रहे हैं और उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले हुंकार भरते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में शमी बॉलिंग प्रैक्टिस करते दिखे हैं।
मोहम्मद शमी ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से साझा किया। इस वीडियो में शमी कोविड से उभरने के बाद एक बार फिर नेट्स में वापसी करते देख रहे हैं। शमी ने गेंदबाज़ी करते हुए कई बार विकेटो पर सटीक निशाना भी साधा है। तेज गेंदबाज़ ने वीडियो के साथ एक छोटा सा मैसेज भी लिखा। उन्होंने चार शब्दों में कहा, 'सफर अभी जारी है।'
जसप्रीत बुमराह को कर सकते हैं रिप्लेस : बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंडियन टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण बुरी तरह चोटिल हो गए है। बीसीसीआई ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड कप में बुमराह की उपलब्धता पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो मोहम्मद शमी बुमराह की परफेक्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।