IPL 2023 के 18वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह रोमांचक मैच हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT की टीम ने आखिरी ओवर में 6 विकेट से जीता। अपने घर पर भले ही पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यहां टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने सभी का दिल जीत लिया। प्रीति जिंटा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पंजाब किंग्स के फैंस को अपनी टीम की जर्सी देती नज़र आई हैं।
जी हां, प्रीति जिंटा का 15 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल चुका है। इस वीडियो में प्रीति जिंटा स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए अपनी टीम के फैंस को पंजाब किंग्स की टी-शर्ट देती दिखी है। इसी दौरान फैंस भी PBKS की मालकिन को काफी सपोर्ट करते देखे जा सकते हैं। बता दें कि प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स के ज्यादातर मुकाबलों में अपनी टीम और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती देखी जाती है।
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस मुकाबले के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सिर्फ अपनी टीम के खिलाड़ियों से ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम के गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी से भी मिली। शमी और प्रीति जिंटा आपस में हंसते मुस्कुराते बातें करते नज़र आए और उनकी यह तस्वीर भी फैंस के बीच फैल चुकी है। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में खेले 19वें मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल पर 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ छठे पायदान पर है।
Nice gesture from Preity Zinta to give Punjab Kings jerseys to the fans.pic.twitter.com/2iYHshzIiG
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2023