लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक अंदाज में 1 विकेट से हरा दिया। यह मैच RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां हजारों की संख्या में फैंस अपनी पंसदीदा टीम बैंगलोर को सपोर्ट करने आए थे, लेकिन यहां आरसीबी को मिली हार के कारण कई फैंस के दिल टूट गए और इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक फैनगर्ल का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि फूट-फूटकर आंखू बहाती कैमरे में कैद हुई हैं।
जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार का दुख जितना टीम के खिलाड़ियों को हुआ होगा, उतना या कहें उससे भी कई गुना ज्यादा दुख फैंस को हुआ है। सोशल मीडिया पर एक आरसीबी फैन अपनी टीम के करीबी मैच में हारने के बाद फूट-फूटकर रोती नज़र आई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Good Morning RCB fans pic.twitter.com/Atr19BAZcW
— MR. (@GustavoFring999) April 11, 2023
गौरतलब है कि इस मैच में बैंगलोर ने 20 ओवर में 213 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रखा था। मेहमान टीम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं हुई थी। लखनऊ ने अपने तीन विकेट महज 23 रनों तक गंवा दिये थे, जिसके बाद आरसीबी के गेंदबाज़ों पर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन काल बनकर बरसे।