Ishan Kishan One Handed Six: ईशान किशन और ऋषभ पंत दोनों ही काफी करीबी दोस्त हैं। बीते समय में इंडियन टीम ने ऋषभ पंत को फर्स्ट विकेटकीपर के तौर पर देखा है, लेकिन पिछले साल उनके साथ हुए कार एक्सीडेंट का बाद अब उनकी गैरमौजूदगी में दूसरे विकेटकीपर बैटर को मौके मिल रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं ईशान किशन। भारत वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में ईशान को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में तूफानी हाफ सेंचुरी जड़ते हुए भारतीय फैंस को ऋषभ पंत की याद दिलाई।
ईशान किशन ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग में महज 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 34 गेंदों पर कुल 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। खास बात यह है कि ईशान की यह पारी RP यानी ऋषभ पंत के स्टाइल में ही देखने को मिली। इतना ही नहीं जिस तरह पंत अपने एक हाथ से छक्का लगाकर विपक्षी गेंदबाज को अपना टैलेंट और ताकत दिखाते थे वैसा ही कुछ ईशान ने भी किया। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज में एक के बाद एक लगातार 2 छक्के जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की। ईशान के बैट पर RP 17 लिखा हुआ था जो कि यह दिखाता है कि ईशान और ऋषभ कितने अच्छे दोस्त हैं।
That's a smashing way to bring your maiden Test 50*@ishankishan51
— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/WIFaqpoGiD
बता दें कि दिन का खेल खत्म होने के बाद ईशान ने यह भी खुलासा किया कि वह वेस्टइंडीज दौरे से पहले पंत से मिले थे। पंत ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए जिसके लिए ईशान ने अपने दोस्त को अब शुक्रिया कहा है। किशन बोले, 'यहां आने से पहले मैं एनसीए में प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ भी वहीं अपना रिहैब कर रहा था। उसके पास मेरे लिए बैट पोजिशन से लेकर और दूसरी कुछ जरूरी सलाह थी क्योंकि उसने मुझे बैटिंग करते हुए करीब से देखा है। हमने अंडर-19 के दिनों से कई मैच साथ में खेले हैं। वह मेरा माइंडसेट जानता है। मैं भी चाहता था कि कोई ऐसा व्यक्ति सामने आए और मुझे मेरे बैटिंग के बारे में कुछ बताए इसलिए थैंक्यू ऋषभ।'