Advertisement

Kane Williamson का टूटा दिल, 100  में से सिर्फ एक बार होता होगा ऐसा कैच; देखें VIDEO

शहादत हुसैन ने केन विलियमसन का एक कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement
Kane Williamson का टूटा दिल, 100  में से सिर्फ एक बार होता होगा ऐसा कैच; देखें VIDEO
Kane Williamson का टूटा दिल, 100  में से सिर्फ एक बार होता होगा ऐसा कैच; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 06, 2023 • 05:30 PM

BAN vs NZ Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ 2nd Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) भी आउट हुए और जिस तरह उन्होंने अपना विकेट खोया अब उस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, केन विलियमसन कैच आउट हुए थे हालांकि जिस तरह का कैच शहादत हुसैन ने विलियमसन का पकड़ा ऐसे कैच काफी कम ही देखने को मिलते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 06, 2023 • 05:30 PM

यह घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर मेहदी हसन कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी दिन पर विलियमसन गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन यह गेंद उनके बैट के किनारे से टकराई। एज से लगने के बाद ये बॉल सीधा शॉर्ट लेग की तरफ गया जहां शहादत हुसैन ने अपने एक हाथ से गजब का कैच लपक लिया।

Trending

जब केन विलियमसन ने शहादत हुसैन का ये कैच देखा तब वो पूरी तरह हैरान रह गए। केन विलियमसन के रिएक्शन से ये झलक रहा था कि वो ये उम्मीद नहीं कर रहे कि शहादत ऐसा गजब का कैच लपक लेंगे। आउट होने के बाद केन पूरी तरह निराश दिखे और उदास चेहरा लेकर पवेलियन लौटे। दूसरी तरह बांग्लादेश टीम में एक जोश की नई लहर दौड़ उठी और वो जश्न मनाते नजर आए।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि ढाका टेस्ट का पहला ही दिन बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। सिर्फ न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के बल्लेबाज़ भी यहां बुरी तरह संघर्ष करते दिखे। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उनकी टीम 66.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड का हाल भी बेहद खराब है और दिन का खेल खत्म होने तक उनके भी 55 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement