BAN vs NZ Test: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ 2nd Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल मिलाकर 15 विकेट गिरे हैं। इसी बीच न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन (Kane Williamson) भी आउट हुए और जिस तरह उन्होंने अपना विकेट खोया अब उस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, केन विलियमसन कैच आउट हुए थे हालांकि जिस तरह का कैच शहादत हुसैन ने विलियमसन का पकड़ा ऐसे कैच काफी कम ही देखने को मिलते हैं।
यह घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए ये ओवर मेहदी हसन कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी दिन पर विलियमसन गेंद को डिफेंस करना चाहते थे, लेकिन यह गेंद उनके बैट के किनारे से टकराई। एज से लगने के बाद ये बॉल सीधा शॉर्ट लेग की तरफ गया जहां शहादत हुसैन ने अपने एक हाथ से गजब का कैच लपक लिया।
"They've got the catch, they've got the man, they've got Kane Williamson!"#BANvNZ #BANvsNZpic.twitter.com/IMnJW47K6S
— IPL 2024 (@2024_IPL) December 6, 2023
जब केन विलियमसन ने शहादत हुसैन का ये कैच देखा तब वो पूरी तरह हैरान रह गए। केन विलियमसन के रिएक्शन से ये झलक रहा था कि वो ये उम्मीद नहीं कर रहे कि शहादत ऐसा गजब का कैच लपक लेंगे। आउट होने के बाद केन पूरी तरह निराश दिखे और उदास चेहरा लेकर पवेलियन लौटे। दूसरी तरह बांग्लादेश टीम में एक जोश की नई लहर दौड़ उठी और वो जश्न मनाते नजर आए।